बोकारो के चंदनकियारी में पहुंचा दो तेंदूआ, विभाग ने किया लोगों को अलर्ट !

बोकारो। बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बारमशिया के जंगल में तेंदुआ देखा गया है। बोकारो वन विभाग की माने तो ये तेंदुआ है जो दो की संख्या में है।  वन विभाग ने गांव वालो को  अलर्ट करते हुए लाउड स्पीकर के जरिए अनाउसमेंट कराकर गांव वालो को जागरूक करते हुए सचेत रहने को कहा है। वन विभाग द्वारा क्विक रिस्पांस टीम भेजा गया है जो लेपोर्ड के पदचिन्हों की जांच कर रही है साथ ही इसके संख्या का भी पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के बाद मौके पर क्विक रिस्पांस की टीम पहुंची जहां लोगो को आगाह किया गया की वो जंगल में अकेले न जाय और रात होते ही घरों में रहे साथ ही अपने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित रखे।

बोकारो के फॉरेस्ट पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा की जानकारी मिली है की दो तेंदुआ इन दिनों चंदनकियारी के झालबरदा गांव के जंगलों में देखा गया है। ऐसे में फॉरेस्ट विभाग के तरफ से नजर रखा जा रहा है साथ ही कैमरा भी लगाने की कोशिश किया जायेगा ताकि संख्या के बारे में पता चल सके की ये कही से आया है या फिर यही घर बना लिया है। उन्होंने कहा की हमोलोग माइक के जरिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है।