हजारीबागः केंद्र के गरीब रोजगार अभियान से होगा ‘कल्याण

रांचीःलॉकडाउन पर केन्द्र सरकार की फैसला जल्द !

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिन तक सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इससे एक बार फिर लॉकडाउन की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

तमिलनाडु में चेन्नई समेत 4 जिलों में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अब लॉकडाउन नहीं होगा।

वहीं, संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में और छूट देने पर प्रशासन की नजर है। जल्दीबाजी की कोई जरूरत नहीं है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सरकार कोई फैसला लेगी।  इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में कपड़े व जूते की दुकानें और सैलून खोलने पर मंगलवार को फैसला हो सकता है।