सीएम के प्रधान सचिव पर बीजेपी के आरोप के चंद घंटे बाद ही सरकार ने हटाया !

राँची। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगाये जाने के चंद घंटे के अंदर सरकार ने एक्का पर गाज गिरा दी है।सरकार ने राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर कर दिया है ।बाबूलाल ने दिन में ही प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि एक्का ed की गिरफ्त में आये दलाल विशाल चौधरी के प्राइवेट ऑफिस में बैठकर सरकारी काम कर रहे थे। बाबूलाल ने एक वीडियो भी जारी किया है। बाबूलाल के इस कदम के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है।

लंबे समय के बाद राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की तरफ अपने अधिकारियों पर लगे आरोप के साथ ही कार्रवाई की गई है। हालांकि सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई बयान इस बारे में नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि राज्य सरकार अब इस भ्रष्टाचार को लेकर ठोस कार्रवाई करने की योजना बना रही है।