रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल व विपक्ष आमने सामने !

रांची। झारखंड के रामगढ़ विधानसभा में होनेवाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी दल और विपक्ष आमने सामने दिखाई पड़ रहे हैं। 27 फरवरी को होनेवाले चुनाव में जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी और आजसू ने अपने प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जीत दिलाने को लेकर पूरी ताकत झोक दी है। वहीं सत्ताधारी दल के प्रत्याशी बजरंग महतो को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ महागठबंधन के तमाम नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

इस उपचुनाव को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि शायद अगले साल लोकसभा और विधानसभा को लिए होनेवाले चुनाव का आकलन किया जा सकता है। ऐसे में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों अपनी ताकत को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह विधानसभा का सीट कांग्रेस की विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद खाली हुई है। कांग्रेस ने ममता के पति बजरंग महतो को प्रत्याशी बनाया है। जबकि गिरिडीह के सांसद और आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी एनडीए की प्रत्याशी हैं। राज्य में हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के मामलों के साथ साथ सरकार में उथल पुथल होने के कारण यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।