संकल्प यात्रा- दूसरा दिन : भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प !

भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प

भारतीय जनता पार्टी की संकल्प यात्रा के दूसरे दिन राजमहल विस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरण्डी ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और राजद सभी दल मिलकर झारखंड को खोखला बना दिया है। खुले हाथ लूटने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे जा रहे पैसों का भी बंदरबाँट हो रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बरहेट से विधायक हैं किंतु इस ज़िले की स्थिति बद से बदतर है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोविड के दौरान अनाज भेजा किंतु इसका भी बंदरबाँट हो गया। ग़रीबों के लिए भेजे जा रहे अनाजों की चोरी करने वालों पर करवाई नहीं की जा रही है क्योंकि कमीशन मुख्यमंत्री तक जाता है। पत्थर, बालू, कोयला, लोहा सब दलाल बिचौलिया बेंच रहे हैं। किंतु आदिवासियों को लीज नहीं दिया। उन्होंने आने वाले समय में भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।