धनबाद: सिटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस संक्रमित, कई थाना सील 

आम से खास तक हो रहे कोरोना से संक्रमित

कोरोना की वजह से जिला के तीन थानों को किया गया सील

जिला के सिटी एसपी भी कोरोना से हुए संक्रमित

उपायुक्त आवास में भी कोरोना ने दे दी है दस्तक

कोरोना का सामर्थय अब कोयलांचल धनबाद में दिखने लगा है। आम के साथ अब खास भी इसके वायरस के चपेट में आने लगे है। मंगलवार को धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।

इतना ही नही जिला के तीन थाना के पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए है। जिसके बाद धनबाद के झरिया, जोड़ापोखर और निरसा थाना को अगले 48 घंटो के लिए सील कर दिया गया। वायरस यही नही रुका। कोरोना ने अपना दायरा बढ़ाते हुए अब जिला के सबसे सुरक्षित उपायुक्त आवास में भी प्रवेश कर गया है।

कोयलांचल में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा

धनबाद कोयलांचल में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजना कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आ रहे है। ऐसे में अब जिला के आम से लेकर खास तक इसके चपेट में आकर संक्रमित होते नजर आ रहे है।

धनबाद में मंगलवार को भी 52 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना अब उपायुक्त आवास तक भी पहुंच गया है। उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक सफाईकर्मी और एक गार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं हैं।

बचाव के उपायों को सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश

जिला के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) ने कहा कि जिला के कई सरकारी कर्मचारियों के साथ अब आलाधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है। ऐसे में सतर्कता और इससे बचाव के उपायों को सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए गए है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद उपायुक्त ने मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार भी फिलहाल स्थगित कर दी है। इस दौरान अब लोग ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त से अपनी शिकायत कर सकते है।

वहीं आंकड़ो की अगर बात करें तो जिला प्रशासन के अनुसार जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 747 हो गई है। जिसमें कुल 219 मरीज एक्टिव है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 है। जबकि 508 लोग ठीक होकर अपने घर भी वापस लौट चुके है।