रांची: संक्रमण पर हाई पावर कमेटी की नजर, मुख्यमंत्री ही लेंगे कोई निर्णय:रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर संपूर्ण लॉकडाउन या अन्य कार्रवाई के बाद हाईपावर कमेटी की नजर है और इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही कोई निर्णय लेंगे।

डॉ. उरांव ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लेमनग्रास के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण में जुटी गुमला जिले के बिशुनपुर की महिलाओं  की प्रशंसा के संबंध में पूछे गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में डॉ. उरांव ने कहा कि अभी कोरोना संकटकाल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और अनाज उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, राज्य की कुल आबादी में 14 प्रतिशत लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून से जोड़ कर उन्हें अनाज उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है।

केंद्र सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। कुछ अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाये जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में डॉ. उरांव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत है , वे भी एक पुलिस अधिकारी के रूप में वर्षां तक अपनी सेवा दे चुके है, सभी अधिकारियों से अपील है कि वे जनता की समस्याओं के निदान के लिए  हमेशा तत्पर रहें ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने  कारगिल विजय दिवस के मौके पर अमर शहीदों की शहादत को नमन भी किया।