साहिबगंज। भारत माता की जय घोष से गूंज उठा महादेवगंज, शहीद को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

साहिबगंज। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए साहेबगंज के जवान मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलीकॉप्टर से साहेबगंज लाया गया। हेलीकॉप्टर जैप-9 ग्राउंड में उत्तरा जहां सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इसके बाद शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव महादेवगंज ले जाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर आने की सूचना के बाद उनके घर के आसपास लोगों की भीड़ जुटी रही। लोगों के हाथों में तिरंगा था और सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

भारत माता की जय घोष से गूंज उठा महादेवगंज

जैसे ही गांव में पार्थिव शरीर महादेवगंज पहुंचा, पूरा गांव भारत माता की जय घोष से गूंज उठा। लोगों की भीड़ शहीद की झलक देखने के लिए बेताब दिखी। गांव में ही शहीद को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान राजमहल विधायक अनंद ओझा, बोरिया विधायक लोबिन हेंब्रम के साथ जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने भी शहीद के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया। उपायुक्त ने कहा कि शहीद मुन्ना यादव देश की रक्षा के लिए शहीद हुए और हमसब उनकी शहादत को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वह तथा सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।

भतीजे ने दी मुखाग्नि

श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय स्थित मुनीलाल श्मशानघाट ले जाया गया जहां शहीद के आठ साल के भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।  बता दें कि मुन्ना यादव (32) सोमवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

2009 में मुन्ना यादव की बहाली सीआरपीएफ के 170 बटालियन में हुई थी। पहली पोस्टिंग वारंगल में हुई थी। अभी 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर बीजापुर हुआ था। शहीद मुन्ना यादव के घर में  पिता भुनेश्वर यादव, मां गीता देवी, पत्नी नीता देवी सहित एक 6 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी व 3 वर्षीय पुत्र छोड़ गए हैं।