कोडरमा। स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह में स्वास्थ्य बनाने के चक्कर में फंसे सात लोग

जिम में बना रहे थे सेहत, पुलिस ने मारा छापा

कोडरमा। झारखंड में चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपना स्वास्थ्य बना रहे सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। मामला कोडरमा  का है । जो अब इस इलाके में चर्चा की विषय बन गया है। हालांकि पुलिस ने इन सातों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन अब कई इलाकों में चर्चा तेज है।

झारखंड में स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान कई पाबंदियां है, लेकिन कोडरमा में सात लोग इन पाबंदियों को नजरअंदाज करते हुए पहुंच गए जिम। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना स्वास्थ्य बनाने के चक्कर में इन सातों को पता नहीं चला कि वे कानून का उलंघन कर रहे हैं। गुप्त सूचना कोडरमा पुलिस को मिली  और पुलिस के टीम ने छापेमारी कर सात लोगों को जिम में अपना सेहत बनाते हुए पकड़ लिया। मामला कोडरमा के स्टेशन रोड स्थित देवश्री कांप्लेक्स के एंबिशन जिम का है। पुलिस को सूचना मिली कि कोरोना के गाइडलाइन का उलंघन करते हुए कुछ लोग जिम में अपना सेहत बनाने पहुंच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां सात लोग पकड़े गए। जिम संचालक का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिर स्थिति खराब हो जाने केकारण  सीमित लोगों को  जिम में कसरत के लिए लाया जा रहा था। जिससे कम से कम किराया दिया जा सके। लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई के बाद जिम संचालक की परेशानी और बढ़ गई।

ब्यूरो रिपोर्ट सबरंग समाचार।