झारखंड में शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है- सुबोध !

झारखण्ड शराब व्यापारी संघ ने आरोप लगाया है कि दिन प्रति दिन राजस्व गिरता जा रहा है फिर भी कौन बचा रहा है प्लेसमेंट एजेंसी को ?

रांची। झारखण्ड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने आरोप लगया है कि झारखंड में शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। लेकिन विभाग की तरफ से कोी कार्रवाई नहीं की जा रही है।  प्लेसमेंट एजेंसी को शराब का उठाओ जनवरी माह में 8% उठाओ का टारगेट था घटाकर 7% किया गया साथ-साथ उसको भी कम कर करके 6 % मात्र उठाओ का टारगेट दिया गया।  यह किसके इशारे पर प्लेसमेंट एजेंसी को करोड़ों का पेनाल्टी से बचाया जा रहा है। इससे सरकारी खजाने नुकसान हो रहा है। प्लांटी जबकि पहले 9 % का उठा हुआ करता था जनवरी, फरवरी, मार्च तक ईधर बीना बैंक गारंटी के ही पूरे राज्य में प्लेसमेंट एजेंसी 3 माह से शराब दुकान का संचालन कर रही है नियामावली को भी धाजिया उड़ाई जा रही है उत्पाद मंत्री चुप बैठे हैं । उन्होने कहा है कि एजेन्सी ही खुद सेल्स मैन के ऊपर दवाब बना कर शराब में पानी मिला कर 2 पेटी रोज सभी दुकानों से बेचने का टारगेट दिया गया है उस एक्स्ट्रा पैसे की सभी को हिस्सा जाता है।