विस्फोटक से भरे वैन के चालक को पुलिस ने कोलकाता से दबोचा

  • भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
  • एक आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
  • मुख्य आपूर्तिकर्ता को खोज रही है पुलिस

कोडरमा जिले के डोमचांच पुलिस ने बीती रात ढाब रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप से भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया है. बरामद विस्फोटक में पावरजेल और जिलेटिन है. मामले में पुलिस ने नवलसाही थाना क्षेत्र के मंझलानगर निवासी मुमताज अंसारी को गिरफ्तार किया है.

वीओ- कोडरमा पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी मुमताज अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने विस्फोटक को बरामद किया, बता दें कि गत 23 सितम्बर को भी पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. रात में बरामद किए गए विस्फोटक का तार विगत 23 सितंबर को पिकअप वैन से बरामद किए गए विस्फोटकों से जुड़ा है.

पुलिस की छापेमारी में उस वैन से 1,800 पीस पावर जेल बरामद किया गया था. इस मामले में वाहन के मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने वाहन के चालक को कोलकाता से खोज निकाला. गिरफ्तार किया गया मुमताज अंसारी ही पिकअप वैन का चालक निकला.

इसकी निशानदेही पर ही फिर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, हांलाकि विस्फोटकों का मुख्य आपूर्तिकर्ता कौन है, इसका पता पुलिस अबतक नही लगा पायी है.मामले में एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जो लोग विस्फोटक का अवैध भंडारण कर रहे हैं उनके खिलाफ लगातार छापेमारी की जाएगी. पुलिस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.