रांची: एबीवीपी अध्यक्ष डॉ.सुब्बैया की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया एवं तत्काल रूप से महिला को न्याय देने की मांग की।

झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज के सामने प्लेकार्डस लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विदित हो कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुब्बैया द्वारा महिला का उत्पीड़न और अभद्रता करने के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर एन.एस.यू आयी ने विरोध प्रदर्शन किया एवं तत्काल रूप से महिला को न्याय देने की मांग की।

पीड़ित 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला का आरोप है कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुब्बैया ने उनके घर के दरवाज़े पर पेशाब की और सर्जिकल मास्क फेंके।  मामले में एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि जिस देश में महिला को देवी का दर्ज़ा दिया जाता है उस देश के एक छात्र संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला के साथ दुर्व्यवहार करता है, इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक आरुषि वंदना ने कहा कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो किया वो बेहद शर्मनाक और घटिया हरकत है।

समझ नहीं आता है कि ऐसी हरकत करने के बाद किस मुंह से ये लोग समाज में अपना चेहरा दिखाते हैं । झारखंड एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रतिनिधि नुशरत ने कहा कि एक छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद होकर ऐसी गिरी हुई हरकत करना, ये दर्शाता है कि तुम्हारी मानसिकता कैसी है। आज उनकी इस हरकत ने साबित कर दिया कि सच में आरएसएस महिलाओं को सम्मान नहीं देता है।

जिला महासचिव अब्दुल राबनावज ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता वो इस देश, इस समाज के लिए कलंक हैं। एनएसयूआई  हमेशा से महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ती आ रही है और हमेसा लड़ती रहेगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना,,नुशरत प्रवीन,केशव,आकाश रजवार,अब्दुल राबनवाज, प्रणव राज, नंदिनी गुप्ता, श्रेया, स्मिता एंथोनी, हिमांशु कुमार, अमन यादव, आकाश कुमार, कमरान, विक्की,आदि मजूद थे।