लातेहार । पुलिस की बड़ी सफलता, नक्सलियों-उग्रवादियों पर नकेल

लातेहार । पुलिस की बड़ी सफलता, नक्सलियों-उग्रवादियों पर नकेल, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

बूढ़ा पहाड़ के बाद कई इलाकों में नक्सलियों-उग्रवादियों के खात्मे की तैयारी

लातेहार। नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान का असर अब कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। बूढ़ा पहाड़ पर से नक्सलियों का बर्चस्व खत्म करने के बाद अब पुलिस ने लातेहार के कई इलाकों में अभियान तेज कर दी है। इसी कड़ी में जब पुलिस ने सूचना के आधार पर लातेहार के पेशरार गांव में कार्रवाई की तो जेजेएमपी के उग्रवादियों को मुंह की खानी पड़ी। हालांकि किसी तरह से इस क्षेत्र में रूके उग्रवादी भागने में सफल तो हो गए, लेकिन पुलिस को भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि जेजेएमपी के उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के आसपास विचरण कर रहे हैं। सूचना पाकर सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन व लातेहार थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख नक्सली पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगे और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की कार्रवाई से भागते नक्सली एक राइफल मैगजीन सहित, कई सौ चक्र गोलियां एक मोबाइल व अन्य तमाम सामग्री घटनास्थल पर छोड़ गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। बाद में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।