ओरमांझी: मूसलाधार बारिश से घर ढहा, दी गयी आवास आवंटन की स्वीकृति

पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण ओरमांझी प्रखण्ड मुखयालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चकला में एक गरीब मो बदरुद्दीन अंसारी पिता स्व गुल मोहम्मद अंसारी का घर रात को पूर्णतः ढह गया।

घर में सो रहे उनके पुत्र नसीम अंसारी बुरी तरह से घायल हो गए। दूसरे व्यक्ति किनु महतो पिता स्व नड़हू महतो का भी घर आंशिक रूप से गिर गया। तीसरा डहू निवासी महावीर महतो पिता स्व चामु महतो का भी घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राँची जिला समिति ने जिलाध्यक्ष  मुस्ताक आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गठित कर पीड़ित परिवार से मिलकर अविलंब निराकरण करने हेतु  ओरमांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप और अंचलाधिकारी  शिवशंकर पांडेय से पीड़ित परिवार  की सहायता  करने की बात की ।

घटना स्थल पर ही स्वीकृति दे दी

प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने मो बदरुद्दीन अंसारी को अम्बेडकर निवास और नन्हकु महतो एवं महावीर महतो को प्रधानमंत्री आवास देने हेतु घटना स्थल पर ही स्वीकृति दे दी।

जिलाध्यक्ष  मुशताक आलम ने कहा है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आवास से वंचित न रहे, दुबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए वर न बीडीओ सीओ नपेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में ये थे उपस्थित 

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष  अश्विनी शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष  कुदुस अन्सारी, जिला संयुक्त सचिव आदिल इमाम, सह सचिव नरेश यादव, मीडिया प्रभारी वसीम खान, संजय राय, हारून रसीद , प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो, संगठन सचिव दिनेश महतो, शिवचरण बेदिया, मणिनाथ महतो आदि शामिल रहे।