देवघर। साइबर अपराधियों पर कसा नकेल

चार साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में  

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी की मार झेल रही है और इस पर काबू पाने के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा तो ले रही है, पर इस लॉक डाउन के माहौल मे भी अपराधी के हौसले बुलंद हैं और ये हाई टेक तरीके से अपराध की घटना को अंजाम दे कर,  अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करते रहते है, पर अब पुलिस भी अपराधीयो को उसी टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर साइबर अपराधियों को उसके अंजाम तक पहुँचाना शुरू कर दिया है

देवघर बना ‘साइबर हब’

देवघर : साइबर अपराध का हब बना देवघर इन दिनों काफी चर्चा में  है क्योंकी पुलिस भी अब साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हाई टेक हो गई है और लगातार पुलिस को सफलता भी मिलती जा रही है बीते दिनों ICICI बैंक का कस्टमर केयर एक्सिक्यूटिव बनकर बैंक के खाताधारी को फोन कर केवाईसी कराने के नाम पर अकाउंट डिटेल लेकर लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा की साइबर ठगी की गए थी, जिसके बाद देवघर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

बड़ा साइबर रैकेट है इसके पीछे

पूछताछ के क्रम में यह बात साफ हो गई थी, कि इसके पीछे मामूली अपराधी नहीं ,, बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है। लिहाजा देवघर पुलिस फिर हरकत में आई और गिरफ्तार अपराधियों पर दबिश बनाने के बाद कुछ और लोगों की जानकारी मिली । अपराधियों की निशानदेही पर जब छापेमारी की गई तो चार और साइबर अपराधी देवघर पुलिस की गिरफ्त में आये, गिरफ्तार आपपराधियो के पास से 8 मोबाइल फोन 4 सिम कार्ड 9 एटीएम कार्ड 5 चेक बुक और 14 पासबुक बरामद हुए है , गिरफ्तार चारों साइबर अपराधी मूल्यतः जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं