इंडिया गठबंधन की जीत के लिए झारखंड कांग्रेस ने कसी कमर !

रांची । झारखंड में सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अब अपनी चुनावी रणनीति के तरह तेजी के कार्य करना शुरू कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव और फिर झारखंड विधानसभा के चुनाव को लेकर पार्टी के नेता कमर कसने में लग गए हैं। इसी क्रम में  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पुराना विधानसभागार धुर्वा रांची में जिला अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आप सभी को जब से संगठन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है आप लगातार अथक प्रयास कर प्रखंड , मंडल एवं पंचायत कमेटी का निर्माण एवं विस्तार कर रहे हैं फिर भी कुछ जगह अभी भी कमेटी का निर्माण कार्य बाकी है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है अतः विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार के प्रखंडों में जाकर अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करेंगे । उन्होंने कहा की पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी , आवश्यकता पड़ने पर प्रभारी महोदय के निर्देश प्राप्त कर सभी जिला में भी अनुशासन कमेटी का गठन किया जाएगा। कांग्रेस एक सुदृढ़ विचारधारा की पार्टी है और पार्टी की विचारधारा एवं कार्यक्रमों को आमजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबों के ऊपर है ताकि 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत का डंका बज सके।

कार्यक्रम का संचालन अमुल्य नीरज खलखो द्वारा किया गया इस बैठक में विधानसभा दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम जी करकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जी शहजादा अनवर जी जलेश्वर महतो जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

गौततलब है कि विगत दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से आदरणीय प्रभारी अविनाश पांडे  एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर  द्वारा संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन की पूर्णता हेतु समयबद्ध कार्य प्रगति रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। इस विषय को लेकर आज समीक्षा बैठक रखी गई थी।

आये हुए सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी ने अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रखंडों मंडल पंचायत एवं बूथ स्तर तक पर एवं अग्रणी संगठन विभाग प्रकोष्ठ सहित संगठन निर्माण एवं मजबूती को लेकर अपना अपना रिपोर्ट आज समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करते हुए अपने विचार रखे।
बैठक को संबोधित करते हुए  आलमगीर आलम ने कहा हमारी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कभी कमी नहीं किया जाएगा, इसका सदैव ख्याल रखा जाएगा। इस बात का एहसास मुझे खुद है क्योंकि हम भी एक छोटे से जिला से उठकर यहां तक आए हैं मैं एक बार नहीं 14 साल जिला अध्यक्ष रहा इसलिए हम जानते हैं जिला अध्यक्ष का पद काफी जिम्मेदारी भरा होता है । सभी जिला अध्यक्ष ने अपने दायित्व एवं क्षमता दिखाने का कार्य निरंतर जारी रखें। हम लोग अक्सर बोलते हैं कि खुद को कर इतना बुलंद की हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछे तेरी रजा क्या है ? इसलिए मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि आप लोग भी अपने आप को इतना मजबूत बनाएं कि आने वाला दिन आप हर चुनौतियों का सामना कर सकें। सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा हमें कुछ करना होगा । हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने का कार्य भी आपको करना है। गठबंधन सरकार में हमारा योगदान भी बराबरी का है। इंडिया गठबंधन के तहत सभी सहयोगी दलों के साथ 2024 में केंद्र में बैठी हुई तानाशाह भाजपा सरकार की सत्ता से बाहर करना हमारी प्राथमिकता है। कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जी सज्जाद अनवर जी जलेश्वर महतो जी ने अपने सभी 6 6 जिलों की रिपोर्ट दी और कार्यकारी अध्यक्षों ने जिला अध्यक्षों से कहा की पंचायत कमेटी और बुथ कमेटी को जल्द से जल्द पूरा करें सत्यापन करें ताकि बुथ परीक्षण का कार्य सत्यापन सही से कर सके
इस बैठक में 24 जिला अध्यक्ष 67 विधानसभा प्रभारी उपस्थित हुए। जिनमे आभा ओझा, अशोक सिंह आलोक तिवारी कमल ठाकुर इंदिरा तुरी नरेश वर्मा रामाशीष पांडे शशि मोहन सिंह नारायण वर्णवाल अवधेश सिंह मनोज सहाय प्रमोद सिंह विनोद सिंह सत्यनारायण सिंह शाहबाज अहमद मुक्त मंडल दीनानाथ पांडे देबू चटर्जी तापस चटर्जी रमाकांत आनंद राकेश तिवारी कमलेश कुमार खगेंद्र चंद्र महतो पूर्णिमा पांडे पप्पू पासवान जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान कुमार राजा राकेश किरण महतो महेश राम चंद्रवंशी हरिमोहन मिश्रा उदय प्रकाश प्रमोद दुबे धनंजय सिंह सतीश केडिया उमेश प्रसाद गुप्ता संतोष सिंह राशिद राजा अंसारी अंबुज पांडे चंद्रशेखर दास रवि मिश्रा चैतू उरांव डेविड तिर्की सुखेर भगत मुनेश्वर उरांव जायस रंजन पाठक अब्दुल्लाह अंसारी शामिल थे