शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने का निर्णय महिला कर्मियों के लिए तोहफा

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात।
=========================
मुख्यमंत्री को संघ के पदाधिकारियों ने विगत 6 मार्च 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला सरकारी कर्मियों को शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
=========================
★ महिलाओं को सम्मान दे रही राज्य सरकार

★ शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने का निर्णय महिला कर्मियों के लिए तोहफा

— चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री
=========================
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष संघ के पदाधिकारियों ने विगत 6 मार्च 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला सरकारी कर्मियों को शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने के निर्णय पर हर्ष जताया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की। मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। विश्व महिला दिवस (8 मार्च) से ठीक पहले लिया गया यह निर्णय राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है।

महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता

मौके पर मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर कृतसंकल्पित है। राज्य सरकार महिला कर्मियों के लिए शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया है, इस निर्णय से राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मियों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है। महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त राज्यवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।

विदित है कि झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शिशु देखभाल अवकाश की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने निर्णय के आलोक में खुशी जाहिर की तथा मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अवसर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्रीमती रंजीता हेंब्रम, महासचिव श्री राहुल कुमार, संयुक्त सचिव श्री दिलीप तिर्की एवं श्रीमती मीना सहित श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती मनीषा तिर्की, श्री संजय कुमार, श्रीमती मेरी मड़की, श्रीमती एनी रिंकू कुजूर उपस्थित रहे।