चतरा : स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण का विरोध, महिलाओं ने काटा जमकर बवाल

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड स्थित मगध व आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के विस्थापित उडसू गांव में संचालित क्षेत्रीय चिकित्सालय सह सीएसआर स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने जमकर बवाल काटा है।

उडसू स्थित स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरित कर होन्हे गांव ले जाने की भनक लगते ही महिलाएं आक्रोशित हो उठीं तथा स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण का तीखा विरोध किया। महिलाओं का आरोप है कि आम्रपाली परियोजना द्वारा विस्थापित रैयतों की स्वास्थ्य जांच को लेकर सामाजिक उत्तरदायी योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना उडसू में की गई।

जिससे कुमरागंकला, कुमरांग खुर्द, बिंगलात व उड़सु के विस्थापित रैयत व ग्रामीण स्वास्थ्य जांच कराते थे। जिसे स्थानांतरित कर होन्हे ले जाने से तीन चार गांव मे निवास कर रहे ग्रामीण के समक्ष समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन पर बिलजी, पानी, सड़क नही देने का भी संगीन आरोप लगते हुए बताया घोषणाओं को कागजों पर ही सिमटने का आरोप सीसीएल प्रबंधन पर लगाया है। मौके पर महिलाओं ने परियोजना पदाधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र को उडसू में रखने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।