पूरे देश में टॉप पर रही झारखण्ड की क्लस्टर फैसिलिटेशन टीम मॉडल, हो रही प्रशंसा

झारखण्ड के दो मॉडल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के जीवन स्तर को उठाने के साथ साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए CFT यानी क्लस्टर फैसिलिटेशन टीम मॉडल में पूरे देश में टॉप किया है।लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बेहतर काम कर देश में राज्य टॉप रहा। इन योजनाओं की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।

मनरेगा के तहत राज्य में चल रही क्लस्टर फैसिलिटेशन टीम मॉडल से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जबर्दस्त विकास हुआ। मनरेगा के काम में गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन भी बेहतर हुआ साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों का जीवन स्तर भी काफी दुरुस्त हुआ।

यही वजह है कि इस मॉडल को भारत सरकार ने पूरे देश में लागू करने के लिए राज्यों को कहा है। दरअसल मनरेगा में CFT मॉडल लागू करने के बाद उसमे काम करने वाली एजेंसी के पास आधुनिक तकनीकी ज्ञान तो मिला ही स्थल चयन और लोगों को जागरूक करने में भी काफी मदद मिली। प्रत्येक प्रखंड में तकनीकी दक्षता से युक्त 9 लोगों की टीम ने बेहतर काम किया। इस स्कीम के तहत देश के सबसे गरीब 250 ब्लॉक को चिन्हित कर काम शुरू किया गया था. इसमें सबसे ज्यादा झारखंड के 76 ब्लॉक लिए गए थे. जहाँ सबसे बेहतर काम हुए।