रांची। राज्य में कोरोना मरीज की संख्या 158 के पार, बढ़ सकती है नया मामला

रांची। झारखंड से गुरुवार 14 मई को 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 187 हो गयी है. सभी प्रवासी मजदूर हैं. सामने आये नये मामलों में चार पलामू से हैं, जबकि जमशेदपुर और कोडरमा से एक-एक मामले हैं.

एक नया मामला सामने आने से कोडरमा में संक्रमितों की संख्या पांच हो गयी है. वहीं, चार नये मामले सामने आने के बाद पलामू में एक्टिव मामलों की संख्या नौ हो गयी है. जमशेदपुर में एक नया मामले सामने आने से एक्टिव मामले तीन हो गये हैं.

अभी तक छह नये मामले राज्य से

गुरुवार को 6 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 91 से बढ़कर 97 हो गये हैं. बुधवार को झारखंड में आठ नये मामलों की पुष्ट हुई थी. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि 87 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. ठीक हुए मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बुधवार को रिम्स से आठ लोगों को छुट्टी दी गयी है. इसमें एक महिला नवजात के साथ स्वस्थ हुई है.

बुधवार को आठ नये मामले

बुधवार को सामने आये आठ नये मामलों में रांची से दो, कोडरमा से दो और गिरिडीह से चार मामले शामिल हैं. रांची से 2 नये मामले में एक हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से और दूसरा मांडर से है. मांडर से कोरोना संक्रमित एक प्रसूती महिला है, जिसका प्रसव सोमवार को हुआ था. इधर, बुधवार को 680 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 676 लोग निगेटिव पाये गये.