रांची : विश्व आदिवासी व अगस्त क्रांति दिवस पर रोजगार दो अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस अगस्त क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस को लेकर समारोह का आयोजन करेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.साथ ही आज से रोजगार दो अभियान की शुरुआत भी की जाएगी।

झारखंड कांग्रेस की ओर से आज दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज राज्य के सभी कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की याद में अगस्त क्रांति दिवस मनाया जायेगा.  इस मौके पर महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. इसके बाद विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा.

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में होगा समारोह का आयोजन

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज के अगुआ को समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण आदिवासी युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सुबह 11:15 बजे से होगा.

पूरे देश की तरह झारखंड में भी रोजगार दो का नारा बुलंद करेगी युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस पूरे देश की तरह झारखंड में भी रोजगार दो का नारा बुलंद करेगी. कांग्रेस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई है. इस कारण बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. नौ अगस्त से रोजगार दो अभियान की शुरुआत की जायेगी.