धनबाद। 24 घंटा के लिए पुलिस रिमांड पर विधायक ढुलु महतो

धनबाद। बीजेपी के बाहुबली विधायक ढुलु महतो को अदालत ने 24 घंटा का रिंमाड दिया है। इससे पहले अदालत ने याचिका पर सुनावाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि विधायक ढुलु महतो पर जमीन हड़पने और रंगदारी मांगने के आरोप में अदालत ने रिमांड पर भेजा है।

अदालत से प्राप्त रिमांड का आदेश दिखा जेल प्रशासन से विधायक को 24 घंटे के लिए मांगा। जेल प्रशासन ने विधायक को उनके सेल से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद बाघमारा के एसडीपीओ विधायक को लेकर निकल गए। रिमांड से बचने के लिए विधायक ने जितनी भी कानूनी तैयारी की थी सब धरी की धरी रह गई।

विधायक ढुलू महतो ने पुलिस रिमांड से बचने के लिए पूरी तैयारी की थी। शुक्रवार को कोर्ट से निर्गत रिमांड आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही शिकायतकर्ता पूर्व मंत्री ओपी लाल के भतीजे से समझौता भी कर लिया।

विधायक को इसकी उम्मीद नहीं होगी कि कोर्ट में अपील के बाद पुलिस उन्हें रिमांड लेने जेल आएगी। एक तरफ धनबाद कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो दूसरी तरफ पुलिस जेल पहुंची। विधायक को रिमांड पर लेकर निकल गई।