रांचीः घर में चल रही थी शादी की तैयारी, छाया मातम

झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। सिकीदरी थाना क्षेत्र में भी जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की ओर से मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की राशि तत्काल सहायता के रूप में उपलब्ध करायी गयी।

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामाकांत सहाय मुंडा ने सिकिदरी थाना क्षेत्र के हुंडरू इलाके में बुधवार शाम करीब साढ़े सात-आठ बजे चैता बेदिया अपनी बेटी की शादी की तैयारी को लेकर घर के पास में करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित भाई से मिलने गया था, वापस लौटने के क्रम में एक जंगली हाथी खड़ा मिला और जब तक चैता बेदिया कुछ समझ पाता, हाथी ने उसे अपनी सुढ़ सेउठाकर जमीन पर पटक दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद भी उसकी सांस चल रही थी, तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे रिम्स रांची लाया गया,जहां तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी।

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में अब भी कई जंगली हाथी विचरण कर रहे है और ग्रामीणों को जान-माल की क्षति होने का खतरा बना रहता है। कई बार वन विभाग से हाथी भगाओ अभियान शुरू करने की अपील की गयी, लेकिन अब तक हाथी भगाने वाला नहीं पहुंचा। साथ ही वन रक्षा समिति के कोष में भी कोईसहायता नहीं उपलब्ध करायी गयी है। हालांकि कुछ लोगों को व्यक्तिगत रूप से लाईट वगैरह वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।