जुआ खेलते कई चढ़े पुलिस के हत्थे, नाटकीय अंदाज में पुलिस ने दबोचा

बुंडू । दीवाली तो खत्म हुआ लेकिन दीवाली पर कई इलाकों में रश्म और परंपरा के रूप में माना जानेवाले जुआ खत्म नहीं हुआ है। ऐसा ही मामला तब सामने आया जब रांची से सटे राहे पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।  मामला बीती रात की है. जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राहे थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक बंद कमरे में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है। नाटकीय अंदाज में रात के करीब दो बजे राहे पुलिस नावाडीह गांव पहुंची । पूरे इलाके में पुलिस के जवान बिखर गए। पुलिसुयां संकेत और आपस में बातचीत के बाद एक कमरे में जुआ खेलते हुए 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ा । उनके पास से 15000 नगद राशि बरामद किया गया।  राहे पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कर 13 लोगो को  जेल भेज दिया गया

बहरहाल पुलिस ने तो एक ग्रामीण इलाके से जुआ खेलते 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में सालोभर अवैध तरीके से जुआ खेलने की शिकायत मिलती है। लेकिन इसपर रोक लगाना आसान नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में लॉटरी और जुआ का खेल बड़े लोगों और बड़े अधिकारियों के संरक्षण में चलाया जा रहा है।