रांची : 1932 के खतियान को आधार मान कर ही स्थानीय नीति लागू हो-बंधु तिर्की

स्थानीय नीति को लेकर बंधु तिर्की ने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि 1932 के खतियान को आधार मान कर ही स्थानीय नीति लागू होनी चाहिए।

पूर्व की सरकार ने जो स्थानीय नीति लागू की है, वो वोटबैंक को ध्यान में रखकर किया गया है। उससे झारखंड के वासियों को कोई भी लाभ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कमेटी बनने से पहले सदन बुला कर  पर सदन में बहस होना जरूरी है।

साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार कोरोना की पूरी जानकारी मुहैया कराए।  कितने लोगों की जाने जा रही है, उसके लिए क्या उचित व्यवस्था की जा रही,  यह सरकार बताए। सरना कोड को भी विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजा जाए।