रांची। झारखंड की सड़कों का होगा कायाकल्प, हेमंत ने की आधिकारियों के साथ बैठक

रांची। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर झारखंड की सड़कों का कायाकल्प करने की तैयारी की है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन से ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रणनीति तय की है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि अच्छी सड़कें विकास का परिचायक होती है, इसलिए सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए ।   इसके साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण हो जाना चाहिए । मुख्यमंत्री ने  पथ निर्माण विभाग और  एन एच ए आई के अधिकारियों  से समीक्षा बैठक में उन  सड़क परियोजनाओं की  विस्तृत जानकारी ली, जिसका 3 अप्रैल को उद्घाटन- शिलान्यास  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री  नितिन गडकरी करेंगे । केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी 3 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन शिलान्यास करेंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे ।

इन सड़कों का होगा उद्घाटन

1- घाघरा -गुमला सड़क मजबूतीकारण

2- हॉटगम्हरिया -जैंतगढ़ सड़क मजबूतीकरण

3-महुलिया – बहरागोड़ा सड़क

4- बीजूपाड़ा – कुडू फोरलेन

5- कचहरी चौक रांची- पिस्का मोड-बिजुपाड़ा फोरलेन

6- बरही हजारीबाग

7 -पिस्का मोड़- पालम सेक्शन फोरलेन

इन सड़क परियोजनाओं की रखी जाएगी नींव

1-कोलेबिरा -सिमडेगा एनएच 23 सड़क मजबूतीकरण और पुनर्निर्माण

2-सिमडेगा -बांसजोर एनएच 23 सड़क मरम्मत और पुनर्निर्माण

3-एनएच -23 पर चिंदनाला पर आरसीसी ब्रिज निर्माण

4-एनएच 23 पर स्थानीय नाला पर आरसीसी ब्रिज निर्माण

5-एनएच 99 पर 79 से 117 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण

6-एनएच 22 पर 11 से 30 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

7-एनएच 100 पर 48 से 62 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

8-एनएच 133 पर 23 से 62 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

9-एनएच 345 पर अन्नराज घाटी , गढ़वा में घुमावदार सड़क में सुधार एवं अन्य कार्य

10-कुडू घाघरा टू लेन सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

11-एनएच 218 पर 10 से 54 किलोमीटर के बीच सड़क का मजबूती करण और पुनर्निर्माण

12- एनएच 99 पर चंदवा में आरओबी का निर्माण

13- एनएच 114, ए पर 68 से 87 किलोमीटर पर सड़क का मजबूतीकरण एवं अन्य कार्य

14- एनएच 114, ए पर 245 और 260 किलोमीटर पर ब्रिज तथा एनएच 419 के 46 किलोमीटर पर ब्रिज निर्माण