देवघर: शर्त के साथ देवघर के स्थानीय लोग आज कर रहे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद राज्य सरकार ने श्रावण पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को शर्तों के साथ 100 श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

अभी यह व्यवस्था सिर्फ देवघर के स्थानीय लोगों और नियमित सरकारी पूजा में शामिल होने वाले लोगोंं के लिए की गई है।

इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सैनिटाइजर लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने समेत तमाम गाइडलाइन का अनुपालन करने की शर्त रखी रखी गई है।

निर्देश दिया गया है कि कम से कम 100 श्रद्धालुओं को सावन पूर्णिमा के मौके पर दर्शन की सुविधा दी जाए । श्रद्धालुओं के दर्शन की पूरी व्यवस्था को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि मंदिर को भादो के महीने में खोलने के मुद्दे पर बाद में निर्देश जारी किया जाएगा।