दुमका उपचुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासनिक महकमा

  • दुमका उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी
  • डीआईजी ने सीमावर्ती जिलों के एसपी से की बात
  • उपचुनाव के दौरान सतर्कता बरतने का निर्देश

दुमका उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है. दुमका में संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दुमका से सटे जिलों के एसपी के साथ बैठक की. डीआईजी ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत चुनाव की तैयारी की जा रही है.

वीओ- दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने संथाल परगना के पांच जिला के एसपी के साथ ऑनलाइन बैठक की.इसके अलावे डीआईजी ने बिहार बांका जिले के एसपी और पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के एसपी के साथ भी बातचीत की. बिहार का बांका और पश्चिम बंगाल का बीरभूम दुमका जिला से सटा हुआ है.

डीआईजी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के तहत उपचुनाव की तैयारी की जा रही है. चेक नाका लगाने और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई. बीरभूम और बांका के साथ-साथ संथाल परगना के पांच जिला पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका और देवघर के एसपी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने का भरोसा जताया.