रांची: नौशाद आलम के साथ कितने अधिकारियों का तबादला, पढ़िये

रांची : झारखंड के चार IPS को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है, वहीं चार डीएसपी का तबादला किया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. IPS नौशद आलम अंसारी को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. रेल आईजी सुमन गुप्‍ता का तबादला करते हुये अगले आदेश तक प्रोविजन आईजी रांची के पद पर पदस्‍थापित किया गया है.

मुरारी लाल मीणा अपर पुलिस महानिदेशक अभियान झारखण्ड अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय झारखंड रांची के प्रभार में रहेंगे. अमोल वेणुकांत होमकर पुलिस उपमहानिरीक्षक हजारीबाग अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के प्रभार में रहेंगे.

सुभाष चंद्र जाट पुलिस अधीक्षक नगर जमशेदपुर अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जमशेदपुर के प्रभार में रहेंगे. ऋषभ कुमार झा पुलिस अधीक्षक चतरा अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक समादेष्टा आरआरबी-3 चतरा के प्रभार में रहेंगे.

वहीं पुलिस उपाधीक्षक जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित सिरिल खलखो को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस उपाधीक्षक एसआईएसएफ बोकारो के पदस्थापन पदस्थापित किया गया है.पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस उपाधीक्षक आईआरबी-5 गुमला कैंप धुर्वा रांची में पदस्थापित करते हुए एसडीआरएफ रांची के पद पर नियुक्त किया गया है.

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पुलिस उपाधीक्षक मजरुल होदा को स्‍थानांतरित करते हुये अगले आदेश तक पुलिस उपाधीक्षक एसआईआरबी-2 खूंटी के पद पर पदस्थापित करते हुए एसडीआरएफ रांची के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.रमोद कुमार सिंह को अगले आदेश तक पुलिस उपाधीक्षक सह प्राचार्य टीटीएस जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.