लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ी चौकसी !

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।.

गुमला पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. खासकर नक्सल प्रभावित गांवों में स्थित बूथों पर पुलिस की नजर है. क्योंकि पूर्व के वर्षो में नक्सली चुनाव को बाधित करते रहे हैं. कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इसलिए, पुलिस की सोच है.इसबार लोकसभा चुनाव बिना किसी विध्न के हो. इसके लिए अभी से पुलिस चौकस
है. इसी निमित गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह व एएसपी मनीष कुमार नक्सल प्रभावित बूथों की जांच करने पहुंचे. साथ में पुलिस जवान भी थे. कई दुर्गम बूथों तक पहुंचने के लिए एसपी को नदी, नाला, पहाड़ व जंगल पार करना पड़ा. बूथों तक पहुंच वहां के भवन की स्थिति को देंखे. ग्रामीणों से मिले. उनसे गांव के बारे में पूछताछ की. साथ ही नक्सली गतिविधि के बारे में भी जानकारी ली.

एसपी बाइक से घूम रहे थे. इसलिए जंगली व पहाड़ी रास्ते में जो भी मिल रहा था. वे बाइक रोककर ग्रामीणों से बात कर रहे थे. पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ाते नजर आये.