देवघर : राहुल कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में करीबी लोग शामिल

देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. राहुल कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा  कर दिया गया है. देवघर एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी है कि राहुल कुमार चौधरी की हत्याकांड में इसके पहचानने वाले करीबी लोग शामिल हैं.

पुलिस ने एक महिला एक किशोर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो बरामद किया है. देवघर पुलिस की माने तो इन लोगों ने साथ अगस्त को राहुल कुमार चौधरी का अपहरण किया था और उसी दिन इसकी हत्या भी कर दी थी.

लेकिन पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य परिजनों को लगातार फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी, ताकि पुलिस को फिरौती के मामले में उलझाया जा सके और परिजनों से कुछ पैसे निकाले जा सके इस घटना में एक किशोर और एक महिला भी शामिल है.

कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आने बाकी हैं

देवघर एसपी ने कहा कि इसमें कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आने बाकी हैं. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. देवघर एसपी के निर्देश पर पहले एसआईटी टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी की गई जिसके बाद इस मामले का उद्भेदन किया जा सका.

शव को बालू में दफना दिया गया था

पुलिस ने पहले इनकी गिरफ्तारी की और उसके बाद इनकी निशानदेही पर ही सबको जसीडीह थाना क्षेत्र के के नमन काठी स्थित है एक नदी के बगल से बरामद किया है, जहां इस शव को बालू में दफना दिया गया था शरीर पर कोई खास निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हुआ है कि इस की गला दबाकर हत्या की गई थी गिरफ्तार लोगों में विकास मरी के मुस्कान खान सरोज दास सुभाष चंद्र विधि किशोर शामिल हैं.