नौ और दस सितंबर को रांची में मरीजों की जांच करेंगे विश्वप्रसिद्ध चिकित्सक

: पत्रकार के परिवारों के लिए फीस में 20% की छूट दी जाएगी

 

इंडिया treatment.com के बैनर तले देश भर के विभिन्न बीमारियों के जाने माने विशेषज्ञ 9 सितंबर से कमल फार्मा लालपुर चौक में मरीजों को देखेंगे इसी करीब में 9 तारीख को सुप्रसिद्ध बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सिंह चड्ढा और हड्डी
के विश्व विख्यात डॉक्टर लोकेश मरीज को देखेंगे वे हर महीने 9- 10 तारीख को रांची आएंगे.
इस बाबत इंडिया treatment.com के झारखंड के एसोसिएट पार्टनर बजरंग वर्मा ने बताया कि के जटिल बीमारियों का इलाज करने के लिए रांची और पूरे झारखंड सहित अन्य राज्यों के मरीज चेन्नई बेंगलुरु सहित अन्य राज्य जाते हैं उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी सुविधा के लिए अब रांची में ही हर महीने हर बीमारियों के देशभर के विशेषज्ञ कमल फार्मा रांची में मरीज को देखेंगे ताकि यहां के मरीजों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े दूसरे राज्यों में जाने से मरीज के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अब उनकी मुश्किलें आसान होगी

 

श्री वर्मा ने बताया कि डॉचड्ढा हृदय रोग के देश भर में विख्यात डॉक्टर है और विदेशों में जाकर भी मरीज का इलाज करते हैं इंडिया ट्रीटमेंट के बुलावे पर इन्होंने रांची में अपनी सेवा देने के लिए मंजूरी दी. डॉ लोकेश हड्डी रोग के जाने माने डॉक्टर हैं और लोग दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु जाते हैं अब झारखंड के लोगों को रांची में ही यही सुविधा दी जा रही है जो भी मरीज हड्डी रोग या हृदय रोग से परेशान है वह तुरंत कमल फार्मा लालपुर चौक से संपर्क करें या 7070 129132 नंबर में फोन करें