झारखंड सरकार गिराने के आरोपी विधायक बेल पर बाहर आए, लगाए कई आरोप

रांची। कांग्रेस के तीन विधायकों पर झारखंड सरकार गिराने को लेकर पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विल्सन कोंगाड़ी जमानत पर बाहर आ गए । हालांकि इरफान दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आ गए थे, लेकिन कानूनी प्रावधानों को पूरा करने के बाद बाकी के दो कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप और विल्सन कोंगाड़ी भी जमानत पर बाहर आ गए।

 

तीनों विधायकों को शशर्त जमानत दीगई है। ऐसे में फिलहाल ये तीनों विधायक कोलकाता से बाहर नहीं जा सकते है। हालांकि इस बारे में तीनों विधायक कानूनी सलाह ले रहे हैं कि आखिर एक जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा के क्षेत्र से कैसे बाहर रह सकता है।

इधर तीनों विधायक जमानत पर बाहर आने के साथ ही कहा है कि उनके साथ कोई बड़ी साजिश रची गई है। हालांकि फिलहाल मामला कोर्ट में है और कानूनी दायरे में है। इसके बाद भी तीनों विधायकों ने कई सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह कर उन्हें फंसा दिया गया है।