रांचीः चाईनीज ‘तवे’ पर अपनी-अपनी रोटी सेंक रहे राजनीतिक दल

भारत और चीन के बीच लगातार युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए राजनितिज्ञ से लेकर आर्मी ऑफिसर तक लगे हुए हैं। मगर दोनों देशों के बीच अभी तक हालात सामान्य  होता नहीं दिख रहा है, इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है। केन्द्र सरकार ने चीन से निर्मित 59 सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बंद किये गए एप्प पर राजनीति अब शुरु हो गई है। केन्द्र की राजनीति में राज्यस्तरीय दल अपनी-अपनी रोटी सेकने में लगे है। राज्य में सत्ता पक्ष लगातार मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है

इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि जो  चीन के ऐप्प बैन हुए वह तो ठीक है किंतु भारत सरकार पेटीएम फ्लिपकार्ट पर क्यों मौन है ? इसे भी बैन करना चाहिए। चीन के साथ जो हुआ वह ठीक है किन्तु केंद्र सरकार यह बताये कि पेट्रोल डीजल पर ये क्यों मौन हैं ।

तो वहीं इस पर नेता प्रति पक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि सवाल देश के सम्प्रुभता का है। जो देश हमारे सीमा में घुसकर के उत्पात मचाये तो भारत सरकार उत्तरदायित्व बनता है की उसे मुख्य तौर जवाब दें।