नई दिल्ली: 71 साल के हुए लिटिल मास्टर, कई लोगों ने दी बधाई

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज 71 साल के हो चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में बेशुमार शोहरत हासिल की है। आज हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है, ऐसे में आईसीसी ने भी लिटिल मास्टर का बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज।

3 बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज 2005 तक उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक थे। टेस्ट में 100 कैच लपकने वाले पहले भारतीय फील्डर, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को सालगिरह की मुबारक बाद.’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और ट्विटर पर उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (774) बनाने वाले क्रिकेटर. टीम इंडिया के पूव कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को सालगिरह की मुबारकबाद.’

सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाज और ओपनर्स में गिने जाते हैं, उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं, और 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 51.12 रहा था. इस लिटिल मास्टर ने 108 में 35.13 की औसत से 3,092 रन बनाए है, जिसमें एक शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे।