रांचीः अजय राय ने सौंपा ज्ञापन, निशाने पर मुख्य अभियंता संजय कुमार

विद्युत विभाग के पदाधिकारियों का भयादोहन कर रहे कांग्रेसी : अजय राय

भगवान न करे किसी भी विद्युत् कर्मी का परिवार विद्युत् विभाग की लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार हो. वर्तमान में जो भी इस तरह की लापरवाही के कारण दुर्घटना के शिकार हुए हैं या प्रभावित हुए हैं, उनके प्रति हम सब की संवेदना है और उस परिवार के प्रति हम सब चिंतित भी हैं । मगर यह दुर्घटना कोई नई बात नहीं है।

सालों से लगातार राज्य के अंदर दर्जनों विद्युत कर्मियों की मौत हुई है। कांग्रेस का कोई भी नेता मदद करना तो दूर, एक संवेदना प्रकट करने के लिए भी नहीं आया। अब जब इनके खुद के परिवार के लोग दुर्घटना के शिकार हो गए, तो विभाग की कमी इन्हें दिखाई देने लगी है. इससे पहले किसी की चिंता इन्हें नहीं थी। उक्त बातें झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के प्रवक्ता औऱ पदाधिकारियों द्वारा दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं ।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर एफआइआर की धमकी देकर उनका भयादोहन का प्रयास कांग्रेसी नेता कर रहे हैं। जिसका हर स्तर पर श्रमिक संघ विरोध करेगा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्रमेश्वर उरांव जो सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं ,उनसे सवाल  है कि जिस तरह का बयान कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने दिया है, क्या वह कांग्रेस का अधिकृत बयान है ? अगर अधिकृत बयान है,तो कांग्रेस के मंत्रियों को तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा देकर सड़क पर उतर कर संघर्ष करना चाहिए, ना कि सरकार में रहते हुए सरकार के अधिकारियों पर कालिख पोतने और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जानी चाहिए।

अजय राय ने कहा कि घटना दुर्घटना कहीं भी घट सकती है और यह कभी बोलकर नहीं आती। अगर कांग्रेस के लोगों को लगता है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, तो उन्हें सरकार में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अध्यक्ष पदाधिकारी आत्ममंथन करें और इस विषय पर अपना स्टैंड क्लियर करें।