दुमका : दर-दर भटक रही हैं विधवा! पढ़े क्या है मामला

शौहर की मौत के एक साल बीत जाने के बाद भी नसीबन बीबी को मुआवजा नहीं मिली। जिसके कारण ये दर-दर भटक रही है। न्याय के उम्मीद लिए नसीबन बीबी एसपी के चौखट पर पहुंच गई। पीड़िता ने एसपी से कहाकि मुआवजा देने के नाम पर मेड एक साल टाल-मटोल कर रहा है।

नसीबन बीबी आरोपी मेड के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। आपको बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के मुड़भंगा गांव निवासी नसीबन बीबी ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी मेड आलम अंसारी वर्ष 2018 में उसके पति खलील अंसारी को रोजगार का प्रलोभन देकर बीआरओ लद्दाख में सड़क निर्माण कंपनी के निराक ग्रेफ कैंप ले गया था।

जहां उसके पति की तबियत खराब हो गई। ठेकेदार से घर जाने की बात बताया, तो वह अनसुना कर दिया। जिसकी सूचना पति ने फोन पर दी। बाद में तबीयत बिगड़ती गई और उसकी मौत 21 मई 2018 को हो गई। बड़ी मुश्किल से शव को मंगवा अंतिम संस्कार किया गया । ठेकेदार द्वारा 12 लाख की मुआवजा छह माह के अंदर दिलाने का आश्वासन दिया।

अक्सर मुआवजा की राशि मांगने पर छोटी-मोटी रकम देकर ठेकेदार टालता रहा। घटना के एक साल बाद ठेकेदार आलम अंसारी मुआवजा राशि देने से मुकर गया। पिता का साया उठ जाने से बच्चों और स्वयं का भरण-पोषण करने में कठिनाईयों हो रही है।