रांचीः जल्द जारी करेगा जैक बोर्ड परीक्षा का परिणाम

कोरोना महामारी ने राज्य की आर्थिक स्थिती पर ही नहीं, यहां के छात्रों के शिक्षा पर ग्रहण लगा दिया था. लेकिन इसी बीच राज्य के मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार जैक जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है। आपको बता दें कि फरवरी में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें करीब सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण समय से रिजल्ट नहीं निकल सका.

मैट्रिक व इंटरमीडिएट के आयेंगे रिजल्ट

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 25 जून तक कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। जुलाई के पहले सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर के तीनों संकायों के रिजल्ट निकलने की संभावना है।

लड़कियों से बेहतर था लड़कों का रिजल्ट

पिछले साल 10वीं में कुल 70.77 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कों के पास होने का प्रतिशत 72.99 था, जबकि 68.67 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. लड़कों का रिजल्ट पिछली बार लड़कियों की तुलना में बेहतर था. उस परीक्षा में 1,67,916 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1,25,853 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 16,389 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए थे।