अमित शाह ने किया ‘पौधरोपण अभियान 2020’ का शुभारंभ, पेड़ लगाने पर दिया जोर

नई दिल्ली: वर्तमान में दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है। ऐसे में इसका एक ही उपाय है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। पुराणों में भी कहा गया है कि केवल पेड़ ही हमें बचा सकते हैं। इसलिए सभी को पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हिकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

उक्त बातें केंद्रित गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित अपने आवास पर पौधरोपण कर ‘वृक्षारोपण अभियान-2020’ का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान शाह ने छह इको पार्क और पर्यटन स्थलों का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे।