फुटबॉल खेलने के दौरान 11 खिलाड़ी हुए बेहोश, 2 की हालात नाजुक, मचा हड़कंप

फुटबॉल खेलने के दौरान 11 खिलाड़ी अचानक हुए बेहोश, 2 की हालात नाजुक, मचा हड़कंप

गुमला। गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नातापाल गांव में बीती देर रात 11 फुटबॉल खिलाड़ियों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. घायलों में 7 महिला खिलाड़ी और 4 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. बताया जाता है कि नापातोल गांव से खिलाड़ियों की टीम फुटबॉल खेलने रायडीह प्रखंड़ के कोनारटोली गांव गए थे। फुटबॉल खेलने के दौरान अचानक एक महिला खिलाड़ी बेहोश हो गई. उसके कुछ देर बाद 11 लोग की भी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां से 7 महिला खिलड़ियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुमला रेफर कर दिया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर एक के बाद एक करके 11 खिलाड़ियों की तबीयत कैसे खराब हुई। आशंका जाहिर की जा रही है की फूड प्वाइजनिंग या दूषित पानी पीने के कारण खिलाड़ियों की तबीयत खराब हुई है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।