धनबाद: आउटसोर्सिंग में गोलीबारी के बाद लोग हो रहे प्रताड़ित, घर में घुस कर मारपीट

धनबाद के निचितपुर और लोयाबाद थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के सेन्द्रा बांस जोड़ा के डेको आउट सोर्सिंग कंपनी में कल जमकर गोली – बम चली जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए यह घटना फिर से यहां दोहराई जा सकती है ।

क्योंकि मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है । आज लोयाबाद बांसवाड़ा के कई लोग धनबाद एसएसपी से गुहार लगाने आए, जिनका कहना था कि कुछ लोग हमारे घर में घुसकर हमारे पति को घर से निकाल कर उनके साथ मारपीट की। किसी का कहना था कि हमारे पुत्र को घर से निकाल कर मारपीट की गयी ,जबकि आउटसोर्सिंग में हुई घटना से हम लोगों का कोई लेना-देना नहीं नहीं है।

केंदुआ थाना ने केस दर्ज नहीं किया 

कहा कि इसे लेकर जब हम लोग लोयाबाद थाना और केंदुआ थाना गए, तो किसी ने भी केस दर्ज नहीं किया जिसे लेकर हम लोग एसएसपी के पास मामले में संज्ञान में लेने और उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर आये हैं ।

मामला वर्चस्व बनाने को लेकर है 

आउटसोर्सिंग में हुई गोलीबारी को लेकर लेकर प्रशासन ने दोनों और से मामला दर्ज किया है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।मामला वर्चस्व को लेकर था, जहां एक ओर जनता मजदूर संघ के बच्चा सिंह गुट के समर्थको ने आउटसोर्सिंग को बंद करवाया था, तो वहीं दूसरी ओर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों द्वारा चालू करवाने की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर दोनों और से गोली बम चले और कई लोग घायल हुए थे।