चतरा: कोरोना जांच में विलंब, लोगों में खौफ, तेजी से पांव पसारता जा रहा है कोरोना

चतरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रहे पॉजिटिव केस की पुष्टि ने जहां जिलेवासियों को खौफजदा कर रखा है। वहीं संक्रमण के प्रकोप के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच में बरती जा रही लापरवाही ने लोगों को सदमे के माहौल में जीने को विवश कर दिया है।

सबसे ज्यादा खौफ के साए में कंटेंमेंट जोन में निवास करने वाले लोग जी रहे हैं। क्यूंकि उन इलाकों में लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा उनकी सुध तक नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का सैम्पल तक नहीं लिया जा रहा है।

जिससे संक्रमण का खतरा तो बाद में पहले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोग बीमार होते जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कारण जानने का प्रयास किया गया तो वे पहले कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतराते नजर आए, बाद में ऑफ रिकार्ड कोरोना जांच किट की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए जांच की गति में कमी का हवाला दिया।

वहीं इस मामले में जहां स्थानीय लोग सरकार से कोरोना मामले में कड़ा कानून बनाने के बजाय स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की अपील कर रहे हैं। वहीं विपक्षी दल भाजपा के विधायक कोरोना नियंत्रण में राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का ठीकरा फोड़ रहे हैं।