रांची। लॉकडाउन स्कूल फीस मामला: सीएस के साथ होने वाली अगली मीटिंग में होगा तय- शिक्षा मंत्री

रांची। कहते हैं जीवन में अगर आगे बढ़ना हो और एक सफल व्यक्ति बनना हो तो शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। लेकिन आज शिक्षा व्यवसाय का रुप ले चुका है।

ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार प्रयासरत

लॉकडाउन के दौरान सभी की माली हालत चरमरा गई है। फिर भी स्कूल अपनी फीस लेने पर आमादा है। ऐसे में अभिभावकों को राहत देने के लिए ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आमंत्रण पर ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली के तर्ज पर झारखंड में फीस माफी की बात कही। एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

निजी स्कूल लें सिर्फ ट्यूशन फीस

अजय राय ने मांगों में बताया कि दिल्ली सरकार के आदेश में एनुअल फीस, बस फीस,स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर फीस,बिल्डिंग मेंटेनेंस, सहित इस सत्र में किसी भी तरह की फीस नहीं बढ़ाई जानी चाहिए। ऐसे कई तमाम फीस शामिल हैं जिसे इस वर्ष स्कूल नहीं ले, सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले। इस आदेश के लागू होने के बाद अभिभावक 10,000 से लेकर 25 हजार रुपए तक की फीस इस कोरोना महामारी में नही देंगे। अगर शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो पेरेंट्स एसोसिएशन कोर्ट जाएगा।

स्कूल परिवार अभिभावकों का रखेगा ख्याल

बैठक के बाद दिल्ली पबलिक स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह ने कहा कि स्कूल परिवार अभिभावकों का पूरा ख्याल रखेगा। पूर्व में भी इसका खयाल रखा गया है। अगर अभिभावक को कोई समस्या हो तो वो संबंधित स्कूल के प्रिंसपल से जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक मीटिंग मुख्य सचिव के साथ होनी है। उसके बाद अंतिम फैसला हो सकता है।

सीएस के साथ होगी अंतिम बैठक

लॉकडाउन स्कूल फीस मामले पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पेरेंट्स एसोसिएशन के ज्ञापन और हुई वार्ता पर विभाग जरूर कार्रवाई करेगी। वे स्कूल प्रशासन के लोगों से मिलने के बाद अभिभावक मंच से भी मिलेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत ही अंतिम फैसला लिया जाएगा, ताकि दोनों पक्षों को वह निर्णय मंजूर हो। मंत्री ने सीएस के साथ होनेवाली बैठक की बात कही।