रांची। राज्य में आने वाले लोग रहेंगे क्वारंटीन सेंटर में

रांची। कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य में आने वाले प्रवासियों से लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सभी को राज्य सरकार के क्वारंटीन में ही रहना होगा। उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की इज़ाज़त नहीं दी जायेगी। राज्य सरकार ने देश के 24 रेड जोन से आने वाले लोगों के लिए ही फिलहाल यह नया निर्णय लिया है।

प्रवासी लोगों से बढ़ा आंकड़ा

दरअसल राज्य में मुंबई और सूरत से आने वाले प्रवासी ज्यादा संक्रमित पाये गए है।  राज्य में कोरोना संक्रमण का आकड़ा बढ़कर 190 तक पहुँच गया है. इसमें से 64 संक्रमित सिर्फ प्रवासी लोग है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ से आये तीन प्रवासी संक्रमित पाये गए है।

100 एक्टिव मरीज़ मौजूद

स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि अभीतक 87 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक हो चुके है। 100 एक्टिव मरीज़ है, जबकि  इस बिमारी से तीन की मौत अभीतक हो चुकी है। राज्य का मोर्टेलिटी रेट 1 .66 फीसदी है , डब्लिंग रेट 13 . 73 फीसदी , ग्रोथ रेट 5.2  फीसदी है। एक घंटे में कोरोना टेस्ट करने वाली 5 ट्रूनेट मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है।