धनबाद। तलाब में मरी मछली,लूटने की मची होड़,पुलिस ने भांजी लाठी

धनबाद । धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के पंपू तालाब में गुरुवार सुबह मछलियां उपलाने लगीं। देखते ही देखते मछलियों की लूट मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब में कूद पड़े। इस दौरान शारीरिक दूरी पालन की धज्जियां उड़ने लगे। पुलिस को जैसे ही पता चला उसने मछली लूट पर छापा मारा।

10 क्विटंल मछलियां मरी

लोगों की पीठ पर डंडे और लाठी गिरने लगी। इसके बाद लोग तालाब से भाग खड़े हुए। गुरुवार की सुबह पंपू तालाब की मछलियां अचानक मरकर पानी के ऊपर आ गई। तालाब में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण करीब 10 क्विटंल के आसपास मछलियां मर गई। इन मछलियों के पानी के उपर आने की सूचना पर आसपास के लोग तालाब में कूद पड़े। शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ गई।

मरी मछली को लेकर फरार

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को संभालने के लिए लाठियां भांजी, लेकिन लोग पुलिस की भी सुनने को तैयार नहीं थे। महज दो घंटे के अंदर ही पानी के उपर आ चुकी मछलियों को लेकर लोग फरार हो गए। इस दौरान सैकड़ों लोग तालाब में उतर गए थे। मछलियों को पकड़ने के लिए लोग दूर से भी बाइक से पहुंचे थे। बताते चलें कि इसी तालाब के बगल में डीएस कालोनी है। जहां कोरोना का एक मरीज मिला था। यह मरीज अब ठीक हो चुका है।

आक्सीजन कमी कारण हुई मौत

मछलियों की हुई मौत के बावत जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने बताया कि तालाब में गाद अधिक होने और अचानक मौसम में परिवर्तन के कारण आक्सीजन की कमी हुई। बारिश के कारण नालियों का गंदा पानी तालाब में पहुंचने से पानी में घुलनशील आक्सीजन की मात्रा में कमी आयी। आक्सीजन कम होने के मछलियों की मौत हो गई। वैसे भी प्रदूषण विभाग ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बता दिया है कि धनबाद के अधिकांश तालाबों में ऑक्सीजन की मात्रा कम है।