मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम को लिखी चिट्ठी, सहयोगियों का मिला समर्थन 

 

रांची

झारखंड सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराहट कम होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ जहां कई मुद्दों और बकाए राशि को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं, वहीं इस बार हेमंत सोरेन ने सरना कोड को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिए पत्र में इस बपात का जिक्र किया है कि जनगणना के फॉर्म में आदिवासी धर्मावलंबियों के लिए आदिवासी या सरना धर्म कोड दर्ज की जाए। सीएम ने कहा है कि यह देश भर के आदिवासियों की पहचान और उनके विकास से जुड़ा विषय है।

इधर राज्य में सरकार की सहयोगी पार्टी के नेताओं ने भी सीएम की इस पहल का समनर्थन किया है। पूर्व केंद्रीय़ मंत्री सह कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी सीएम के पत्र का समर्थन किया है।

 

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने इस विषय पर वर्ष 2020 में 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का एक विशेष सत्र आहूत किया किया था। इसमें जनगणना में आदिवासी/ सरना धर्म के लिए अलग कोड दर्ज करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। लेकिन अब इसपर केंद्र की मुहर लगना बाकी है।