बोकारोः पिस्तौल व रॉड के बल पर सीसीएल अधिकारी के घर डकैती

चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में बुधवार की रात अपराधियों ने सीसीएल अधिकारी के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घर में सो रहे मां-बेटे को जगाया और पिस्तौल व रॉड के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद घर में मौजूद आलमारी का ताला तोड़ करीब चार लाख रुपए की संपत्ति की डकैती डाली। इसमें 50 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवर शामिल है।

सीसीएल गार्ड को पकड़ा और उसका हाथ-मुंह बांध दिया

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली। घटना के वक्त घर पर सीसीएल अधिकारी अवनीश कुमार की पत्नी और उनका बेटा ही मौजूद थे।

 अवनीश कुमार रांची में पोस्टेंड हैं और वो मंगलवार को ही अपने घर से रांची आए थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि डकैतों ने सबसे पहले कॉलोनी में सीसीएल गार्ड को पकड़ा और उसका हाथ-मुंह बांध दिया। इसके बाद घर के पीछे मौजूद ग्रील को तोड़ घर का दरवाजा खोला और सभी डकैत अंदर आ गए।

साड़ी भी अपने साथ ले गए डकैतों ने

डकैतों ने अलग-अलग कमरे से मां-बेटे को नींद से जगाया और हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद आलमारी की चाबी मांगी पर परिजनों ने चाबी नहीं होने की बात कही। इसके बाद एक डकैत रॉड व पिस्तौल के बल पर मां-बेटे के पास बैठा रहा।

बाकि के 5 अपराधियों ने घर के हर कोने की तलाशी ली और डकैती को अंजाम दिया। डकैत इस दौरान घर में रखी दस नई साड़ी भी अपने साथ ले गए। सारे डकैतों ने गमछा से चेहरे को बांध रखा था और एक-दूसरे से हिंदी में बात कर रहे थे। डकैतों में एक 50 साल की उम्र का जबकि बाकी सभी 30-35 साल के थे।