रांची। रामगढ़ उपचुनाव को लेकर दिशानिर्देश जारी

सभी विभाग के पदाधिकारी 23- रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर करें कार्य— के. रवि कुमार, मुख्य,निर्वाचन पदाधिकारी।

===========================
राँची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी 23- रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें । उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना ले एवं अपने द्वारा बनाये गए रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें। वे आज निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

श्री के रवि कुमार ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतु सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें।

राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, परिवहन, गृह करा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, बिरसा मुंडा विमान पत्तन, एस.एल.बी.सी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, वरीय डाक अधिकारी राँची एवं हटिया रेल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।