रांची। राज्य में 21 गर्भवती महिलाओं कोरोना पॉजिटिव, नव महिला बनी मां

रांची। राज्य में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने युवाओं-बुजुर्गों, पुरुषों-महिलाओं सभी को अपनी चपेट में लिया है। मगर महामारी भी मां के दूध से हार गई। राज्य में 21 गर्भवती महिलाएं अब तक कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। खास बात ये है कि अब तक इनमें से 9 का प्रसव हो चुका है…मगर किसी भी नवजात में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका सबसे बड़ा कारण मां के दूध को मानते हैं। डब्ल्यूएचओ व आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है तो भी प्रसव के बाद उसके नवजात बच्चे को उसका पहला दूध अवश्य पिलाना है। यही दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। डॉक्टरों का मानना है कि राज्य में भी कोरोना पॉजिटिव नवप्रसूताओं के बच्चों को इसी मां के दूध ने संक्रमण से बचाया है।

 राज्य में 21 गर्भवती महिलाओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसमें 16 रांची की है। राज्य भर में कोरोना संक्रमित कुल 9 महिलाओं की डिलिवरी हुई है। ये सभी बच्चे कोरोना के संक्रमण से मुक्त है। राजधानी में चार महिलाओं की अस्पताल से छुट्टी भी हो चुकी है। दो महिलाएं हजारीबाग में भर्ती हैं।

सबके नवजात स्वस्थ

रांची में सदर अस्पताल तथा रिम्स के गायनी वार्ड में अब तक 7 ऐसी गर्भवतियों के प्रसव करवाए गए हैं जो या तो पहले ही कोरोना पॉजिटिव थीं, या प्रसव के बाद उनमें संक्रमण पाया गया। इन सातों केस में एक बात समान थी कि प्रसव के बाद बच्चे को मां के पास ही रखा गया, तथा मां का दूध जरूर पिलाया गया। अब इन सातों नवप्रसूताओं के नवजात बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जनिए…क्या कहते हैं विशेषज्ञ

सीडीसी की रिपोर्ट संक्रमित मां से शिशु में नहीं फैलता है कोरोना
सीडीसी (सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) की रिपोर्ट है कि अभी तक कोरोना पीड़ित जिन महिलाओं ने शिशुओं को जन्म दिया है, उन बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया। साथ ही मां के दूध में भी ये वायरस नहीं पाया गया है।
मां का दूध जरूरी…

  • यदि बच्चा कोरोना संक्रमित है तो भी मां उसे पूरी सावधानी के साथ दूध जरूर पिलाएं।
  • मां को हमेशा मास्क पहनकर रहना होगा। सांस लेने में हाइजीन के नियमों का पालन करना होगा।
  • नवजात शिशु को लेने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं।
  • बच्चे को लेकर जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।