साहिबगंजः व्यवसाई अरुण साह की हत्या, एक ऑडियो भी हुआ वायरल

साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र से 20 जून को अगवा किए व्यवसाई अरुण साह को  अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर  दी और शव को पास के गांव में खुले मैदान पर रख कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुलिस के लापरवाही के कारण घटी है। और साथ ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ।

अपराधियों का मनोबल बढ़ा

यदि पुलिस इस घटना को सही ढंग से कार्रवाई करती तो अपराधी तो पकड़ में होते ही साथ ही अपहृत व्यवसायी को मुक्त करा लेती। हालांकि इस घटना में पुलिस को नाकामयाबी के साथ पुलिस को गोली का भी शिकार होना पड़ा है। झारखण्ड के साहेबगंज में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है  उन्हें किसी बात का डर नहीं रह गया  है।

30 लाख की  फिरौती की थी मांग

पिछले  20 जून को 30 लाख की  फिरौती के लिए  बोरियो थाना क्षेत्र से अगवा किए गया और  व्यवसाई अरुण साह को  अपराधियों ने हत्या कर दी।  ग्रामीणों से खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है खुद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पर पहुंचकर  मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि पून्नी मिश्रा ने रास्ते से अरुण साह दूसरे जगह ले गया और देर शाम फिरौती का मांग किया।

अरुण कुमार की हत्या करने से पूर्व अपराधियों ने  फोन कर धमकाया और कहा कि शनिवार को शाम तक अगर पैसा नहीं मिला तो हत्या कर दिया जाएगा। परिजन और अपराधियों के बीच का ऑडियो वायरल हो रहा है,आइये आपको सुनाते है..

जल्द ही आपराधिक गिरोह  होगा चिन्हित

जिले के पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने इस घटना पर संताल लिब्रेशन आर्मी नामक संगठन का हाथ होने की आशंका जताई है कहा कि यह संगठन इस जिले के साथ अन्य जिलों में भी ऐसे घटनाओ का अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा कि बरहेट की घटना में पुलिस पर गोली कांड की घटना भी इन्ही समूहों का हाथ होने की संभावना है। एसपी ने दावा किया है कि ऐसे आपराधिक गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही अपराधी पकडे जायेंगे।